उत्तर प्रदेशराज्य

जॉब फेयर देगा 82200 को रोजगार

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :सरकार के चार साल पूरा होने के उपलक्ष्य में सूबे के सभी 822 ब्लॉकों में बुधवार को मेला लगाया जाएगा। सेवायोजन विभाग, आइटीआइ, श्रम विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से लखनऊ के सभी आठ ब्लॉकों में सुबह 10 बजे से मेला लगाया जाएगा। मेले को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन कुणाल शिल्कू ने बताया कि सेवायोजन, आइटीआइ, और कौशल विकास मिशन के अलावा कई विभाग हिस्सा ले रहे हैं। एक ब्लॉक में कम से कम 100 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश के सभी 822 ब्लॉकों में लगेगा रोजगार मेला। एक ब्लॉक में कम से कम 100 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य लखनऊ में आठ ब्लॉकों में 25 स्थानों पर लगेगा रोजगार मेला।

पंजीकृत बेरोजगारों को ही मिलेगा लाभ: मेले में सेवायोजन विभाग में पंजीकृत युवाओं को ही मौका दिया जाएगा। युवा ग्रामीण बेरोजगार पहले से या मौके पर ही ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। बेरोजगार सेवायोजन विभाग के पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। मेले में हाईस्कूल से लेकर पीएचडी तक के ग्रामीण युवा बेरोजगारों को मौका दिया जाएगा। 18 से 40 वर्ष आयु के युवा बेरोजगार ब्लॉकों में पहुंचकर मेले में शामिल हो सकते हैं। सुबह 10 बजे से मेला लगेगा।

लखनऊ में यहां लगेगा मेला

  • बख्शी का तालाब
  • काकोरी
  • सरोजनीनगर
  • गोसाईंगंज
  • मलिहाबाद
  • मोहनलालगंज
  • माल
  • चिनहट
  • न्यूनतम आयु कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए।
  • बेरोजगार का ई-मेल होना आवश्यक है।
  • मोबाइल नंबर पर पासवर्ड आने के बाद ही आगे की जानकारी मिलेगी।
  • सेवायोजन कार्यालयों पर भी पंजीयन समेत अन्य जानकारी ली जा सकेगी।
  • पंजीकृत को ही निजी व सरकारी संस्थाओं में नौकरी के अवसर मिलेंगे।
  • मेले में योग्यता के दस्तावेजों के साथ जाना होगा।

 

Related Articles

Back to top button