उत्तर प्रदेशराज्य

12 घंटे के अंदर इतने पीपीएस अफसरों के ट्रांसफर

स्वतंत्रदेश, लखनऊ :उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ही अपनी तैयारी मुस्तैद कर रही है। सरकार ने इसी शुरुआत पुलिस विभाग में तबादलों से की है। सोमवार सुबह 56 डिप्टी एसपी का तबादला किया गया। इससे पहले शासन ने रविवार रात को दस अपर पुलिस अधीक्षकों का कार्यक्षेत्र बदला गया था।

त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले चल रहे हैं।

त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले चल रहे हैं। दो दिन में 66 पीपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। सोमवार को जारी तबादलों की सूची में 56 डिप्टी एसपी का कार्यक्षेत्र बदला गया है। दो दिन में बड़े पैमाने पर हुए तबादले को लेकर पुलिस विभाग में खलबली मच गई है। माना जा रहा है कि सरकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अपनी जोरदार तैयारी कर रही है, इसी कारण इन अधिकारियों का कार्यक्षेत्र बदला गया है। जबकि पुलिस विभाग के आलाधिकारियों का कहना है कि ये सामान्य तबादले की प्रक्रिया थी उसी के तहत तबादले किए गए हैं।

 

10 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले: शासन ने रविवार देर रात 10 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिए। मुख्यालय पुलिस महानिदेशक से एएसपी/स्टाफ अफसर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन स्थानांतरित अरुण कुमार दीक्षित का तबादला रद करते हुए उन्हें 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ का उप सेनानायक बनाया गया है। उप सेनानायक 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ के पद पर तैनात चंद्र प्रकाश शुक्ला को एएसपी/स्टाफ अफसर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन बनाया गया है।

विजय कुमार त्रिपाठी को सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ से उप सेनानायक 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के पद पर तैनात किया गया है। उप सेनानायक 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर रहे पुत्तू राम को सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ भेजा गया है। राजधारी चौरसिया को पुलिस मुख्यालय लखनऊ से गाजीपुर भेजा गया है। एएसपी ग्रामीण गाजीपुर रहे अनिल कुमार झा को मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ से संबद्ध किया गया है।

Related Articles

Back to top button