उत्तर प्रदेशराज्य

8 फरवरी है आखिरी तारीख-IGNOU एड्मीशन

स्वतंत्रदेश,लखनऊ: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जनवरी 2021 सत्र में प्रवेश के लिए एप्लीकेशन विंडो ओपन कर दिया है। प्रवेश पाने के इच्छुक व पात्र स्टूडेंट्स, इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट, ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जनवरी सत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 28 फरवरी, 2021 है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2021 है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवारों को डिटेल इंस्ट्रक्शन चेक कर लेना चाहिए।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जनवरी 2021 सत्र में प्रवेश के लिए री-रजिस्ट्रेशन की तारीख विस्तारित कर दी है। स्टूडेंट्स अब 15 फरवरी तक री रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इससे पहले, री-रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 जनवरी निर्धारित थी। वहीं, इग्नू ने दिसंबर 2020 टर्म-एंड-एग्जामिनेशन के लिए परीक्षा फार्म भरने की लास्ट डेट भी एक बार फिर से बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 4 फरवरी तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। हालांकि, इस बार उम्मीदवारों को 1000 रुपये विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा।

Related Articles

Back to top button