उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष का निधन

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष ओंकार भारती बाबा का गोमती नगर स्थित डिवाइन हार्ट हॉस्पिटल में ह्रदय गति रुक जाने के कारण निधन हो गया जानकारी अनुसार वे गोंडा निवासी थे । ओंकार भारती बाबा ने महामंत्री व अध्यक्ष पद का चुनाव जेल में रहते हुए जीता था।

बाबा सिर्फ छात्रनेता ही नहीं रहे बल्कि मेधावी छात्र भी रहे थे।

बाबा देश के एकमात्र छात्रनेता थे जिन्होंने छात्र राजनीति के साथ ही छात्र राजनीति पर पीएचडी भी की थी।लविवि कैम्पस में जब छात्राओं पर पुलिस की लाठियां चली थीं तब ओंकार भारती बाबा ने घटना के विरोध में आवाज उठाई थी। ओंकार भारती बाबा के संघर्ष को लखनऊ विवि परिसर ने न सिर्फ देखा था बल्कि महसूस भी किया था । परिसर में नहीं बल्कि परिसर के बाहर भी बाबा छात्रों के सुख दुख में साथ दिखाई दिए।

ओंकार भारती जी के निधन पर शोक व्यक्त करने करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष  संदीप सिंह और उपाध्यक्ष  ध्रुव कुमार सिंह भी मौजूद रहे ।

 

Related Articles

Back to top button