उत्तर प्रदेशराज्य
66 लाख महिलाएं को रोजगार से जोड़ने की तैयारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में योगी सरकार मिशन- 2024 की तैयारियों में जुट गई है। लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी बड़े वोट बैंक को अपने पाले में करने के लिए बड़ी प्लानिंग कर रही है। देश में सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचा कर पार्टी PM मोदी ने देश भर में अपना आधार बढ़ाया है। अब ठीक उसी तर्ज पर CM योगी यूपी में महिलाओं को रोजगार मुहैया कराकर राज्य में अपने आधार को मजबूत करेंगे।
इसके लिए विभाग ने “महिला सशक्तिकरण” के तहत ग्रामीण क्षेत्रों को टारगेट किया। अगले पांच सालों में करीब 66 लाख महिलाओं को नए समूहों से जोड़ते हुए उन्हें रोजगार से जोड़ने की तैयारी है। राज्य में 5 लाख 50 हजार 868 नए आजीविका समूहों का गठन किया जाना है। जिसके जरिए महिलाओं को उनके गांव -घर में ही रोजगार मिलेगा।