दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बने रहेंगे ये
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर ही करेंगे जबकि इस बार टीम में शामिल किए गए स्टीव स्मिथ टीम में मेंटर की भूमिका निभाएंगे। इस बात की जानकारी दिल्ली कैपिटल्स के सीईओ विनोद बिष्ट ने दी। पिछले सीजन में दिल्ली का प्रदर्शन श्रेयस अय्यर की कप्तानी में काफी अच्छा रहा था और ये टीम पहली बार आइपीएल के फाइनल में पंहुची थी, जहां उसे मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
श्रेयस अय्यर को कप्तान के तौर पर प्रमोट किया और उन्हें बैक किया था। उनकी कप्तानी में दिल्ली की टीम साल 2019 में तीसरे स्थान पर रही थी जबकि ये टीम पिछले सीजन में दूसरे नंबर पर रही थी यानी उप-विजेता बनी थी। वो बतौर कप्तान व लीडर आगे की तरफ बढ़ रहे हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि, उनकी अगुआई में टीम का प्रदर्शन आगे भी अच्छा रहेगा। इस टीम में जो भी सीनियर खिलाड़ी आएंगे चाहे वो स्टीव स्मिथ, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन कोई भी हो। उनके पास काफी अनुभव है और उसका फायदा टीम के युवा खिलाड़ियों को मिलेगा। हम अपने सीनियर खिलाड़ियों से यही चाहते हैं कि वो युवा खिलाड़ियों को अपने अनभव से फायदा पहुंचाएं और यही उम्मीद हम स्टीव स्मिथ से भी करते हैं।