रिवॉल्वर संग सेल्फी लेना पड़ा भारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :तीन महीने पहले ही चंडीगढ़ राजीव गांधी टेक्नोलॉजी पार्क किशनगढ़ की एक कंपनी में नौकरी करने गया बरेली जिले के शास्त्रीनगर का 21 वर्षीय अंश रेस्टोरेंट में खाना खाते वक्त रिवाल्वर की गोली लगने से जान गंवा बैठा। रेस्टोरेंट कर्मियों के मुताबिक अंश और उसके दोस्त भास्कर ने सेल्फी लेने के लिए रेस्टोरेंट मालिक से उसकी रिवाल्वर ली थी जो अचानक चल गई। हालांकि अंश के पिता ने भास्कर और रेस्टोरेंट मालिक रणदीप सिंह राजू पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रात करीब ढाई बजे चंडीगढ़ पुलिस ने फोन कर सूचना दी कि उनके बेटे अंश का शव रॉयल गजीबो रेस्टरोरेंट में मिला है। यह सुनते ही कनधीर सिंह, अपने भाई अनुराग सिंह और बहनोई संजय कुमार के साथ पिंजौर थाने पहुंचे। यहां पता चला कि कनपटी में गोली लगने से अंश की मौत हुई है। पिता ने आरोप लगाया कि रेस्टोरेंट संचालक के लाइसेंसी पिस्तौल से भास्कर ने उनके बेटे की हत्या की है।