राष्ट्रीय

आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर लिखी ये बातें

 स्वतंत्रदेश लखनऊ : भारत इस साल आजादी के 75वें साल में प्रवेश करेगा। इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के अहमदाबाद में आजादी के 75वें साल के जश्न की शुरुआत की। जश्न के इस कार्यक्रम का नाम ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ रखा गया है। उन्होंने आजादी का अमृत महोत्सव वेबसाइट भी लांच की। वहीं, अपने अहमदाबाद के दौरे पर वे साबरमती आश्रम भी गए, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पीएम मोदी ने बापू को नमन करने के बाद विजिटर बुक में अमृत महोत्सव को लेकर वर्णन किया।

पीएम मोदी ने बापू को नमन करने के बाद विजिटर बुक में अमृत महोत्सव को लेकर वर्णन किया। उन्होंने लिखा, ‘साबरमती आश्रम में आकर, पूज्य बापू की प्रेरणा से राष्ट्रनिर्माण का संकल्प और मजबूत होता है। यहां के पवित्र वातावरण, यहां की स्मृतियों से जब हम एकाकार होते हैं तो स्वाभाविक ही तप और त्याग की भावना बढ़ जाती है। साबरमती आश्रम से गांधी जी ने आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान का भी संदेश दिया था।’

पीएम ने आगे लिखा, ‘आजादी के अमृत महोत्सव के प्रारंभ के लिए, प्रेरणा के लिए, इस पुण्य स्थली पर पुनः आकर मैं धन्य महसूस कर रहा हूं।’ पीएम मोदी आगे लिखते हैं, ‘आजादी का अमृत महोत्सव, भारत के स्वतंत्रता संग्राम को, कृतज्ञ देशवासियों द्वारा दी जा दी जा रही कार्यंजलि है। इस महोत्सव के दौरान देश अपनी स्वतंत्रता के आंदोलन के हर पड़ाव, हर अहम क्षण, को तो याद करेगा ही, भविष्य निर्माण के लिए नई ऊर्जा के साथ आगे भी बढ़ेगा। मुझे विश्वास है कि पूज्य बापू के आशीर्वाद से, हम भारतवासी, अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए, अमृत महोत्सव के उद्देश्यों को अवश्य सिद्ध करेंगे।’

पीएम ने अमृत महोत्सव मनाने के एलान के साथ ही शुक्रवार को दांडी मार्च को भी हरी झंडी दिखा दी। क्या है दांडी मार्च? बताया जाता है कि 12 मार्च 1930 को महात्मा गांधी अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से 78 सत्याग्राहियो के साथ दांडी के लिए निकले थे। अंग्रेजों के नमक कानून के विरोध में गांधी जी ने दांडी मार्च निकाला था। जिसके बाद सभी को गिरफ्तार भी कर लिया गया था।

Related Articles

Back to top button