राष्ट्रीय

दिल्ली दंगा मामले को लेकर आज राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे विपक्षी दलों के नेता

दिल्ली दंगा मामले की जांच और इसमें पुलिस की भूमिका को लेकर आज विपक्षी दलों के नेता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे। एक वरिष्ठ नेता ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि कांग्रेस के अहमद पटेल, सीपीआई के डी राजा, सीपीआई (एम) के सीताराम येचुरी, डीएमके के कनिमोझी और राजद के मनोज झा जैसे विपक्षी नेता गुरुवार को राष्ट्रपति से मिलेंगे और दिल्ली दंगा मामले की जांच को लेकर बातचीत करेंगे।

सीपीआई के डी राजा ने बताया कि विपक्षी दलों के नेता दोपहर 12.30 बजे राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली पुलिस की जांच और दिल्ली दंगों की जांच और वे कैसे पूछताछ को संभाल रहे हैं, इसके बारे में एक ज्ञापन सौंपेंगे। सीपीआइ महासचिव डी राजा ने कहा, हम उन्हें भी समझाएंगे कि क्या हो रहा है और इस मामले में उनके हस्तक्षेप की तलाश है।

Related Articles

Back to top button