राष्ट्रीय
अरुणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद का निधन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :अरुणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार देर रात लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में निधन हो गया। वह 96 साल के थे और लंबे समय से बीमार थे।
माता प्रसाद 1957 से 1974 तक लगातार पांच बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक रहे और 1980 से 1992 तक उत्तर प्रदेश के विधान परिषद सदस्य रहे।
वह यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की सरकार में 1988 से 89 तक राजस्व मंत्री के पद पर रहे। वहीं, केंद्र में नरसिंह राव की सरकार में 21 अक्टूबर 1993 से 31 मई 1999 तक राज्यपाल के पद पर रहे।