उत्तर प्रदेशराज्य

गोपामऊ के विधायक के भाई की मौत

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : हरदोई मार्ग पर गुरुवार सुबह साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में आमने सामने दो कारें भिड़ गईं। इसमें हरदोई के गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश राजवंशी के फुफेरे भाई भानु प्रताप राजवंशी की मौत हो गई, जबकि सीतापुर नगर पालिका परिषद जूनियर इंजीनियर व उसका परिवार समेत आठ लोग घायल हुए हैं।

हरदोई मार्ग पर गुरुवार सुबह आमने सामने दो कारें भिड़ गईं। इसमें हरदोई के गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश राजवंशी के फुफेरे भाई भानु प्रताप राजवंशी की मौत हो गई

बताया जा रहा है कि नगर पालिका के जूनियर इंजीनियर राघवेंद्र अपने परिवार के साथ कार पर नैमिषारण्य में देवदेवेश्वर में दर्शन करने को जा रहे थे। इनके साथ कार में मां जय देवी सिंह पत्नी अंजू सिंह और तीन बच्चे सिद्धि, गौरी, शौर्य थे। आलमनगर का संत शरण चला रहा था। इनकी कार रामकोट थाना क्षेत्र से आगे बढ़ी ही थी कि सामने से हरदोई की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित स्कॉर्पियो जेई की कार में टक्कर मार दी।

इस हादसे में साइकिल सवार तो निकल गया, पर दोनों कारों में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन लोगों को राहगीरों की मदद से एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश रावत के फुफेरे भाई भानु प्रताप राजवंशी निवासी मन्ना पुरवा हरदोई को इमरजेंसी डॉक्टरों ने ब्राड डेड घोषित कर दिया है। स्कॉर्पियो भानु प्रताप राजवंशी के साथ ही संजीव का उपचार हो रहा है।

हादसे में घायल जेई राघवेंद्र सिंह के सिर में चोट आई है। इसके अलावा इनकी मां पत्नी बच्चे भी चोटिल हुए हैं। इन सभी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे की जानकारी पाकर मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव, सीतापुर नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि सचिन जायसवाल, अधिशासी अधिकारी गुरु प्रसाद पांडेय भी जिला अस्पताल पहुंचे हैं।

Related Articles

Back to top button