उत्तर प्रदेशराज्य
पहले ट्वीट कर शुभकामना दी, फिर हटाया
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव का आज जन्मदिन है। सपा कार्यकर्ता जगह-जगह अपने नेता अखिलेश यादव का जन्मदिन मना रहे हैं। कई नेता उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। इस बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव ने भी अखिलेश यादव को जन्मदिवस की बधाई दी है।
केशव मौर्य ने एक ट्वीटकर अखिलेश को शुभकामनाएं देते लिखा है, “अखिलेश यादव जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हालांकि, बाद में यह जन्मदिन की बाधाई वाला संदेश टाइम-लाइन से गायब हो गया। अब इसको लेकर सियासी गलियारों में चर्चा है कि क्या अखिलेश और केशव के बीच कई मौकों पर हुई तनातनी की वजह से ही केशव ने ट्वीट हटाया। फिलहाल केशव मौर्य भाजपा कार्यसमिति में शामिल होने के लिए तेलंगाना में है।