घर-घर जाएगी सर्वे की टीम
स्वतंत्रदेश,लखनऊ ; शहर में सफाई की हकीकत परखने के लिए केंद्रीय टीम कभी भी शहर में आ सकती हैं। इसकी तैयारियों में नगर निगम जुट गया है और बैठकों का दौर चल रहा है। सार्वजनिक शौचालयों को साफ सुथरा रखने के साथ ही कूड़ा प्रबंधन पर अधिक जोर दिया जा रहा है। अलग-अलग टीमें शौचालयों से लेकर कूड़ा प्रबंधन और सफाई से जुड़े अन्य कार्यों को देखेगी।

खास यह रहेगा कि सर्वे करने वाली टीम को भी अचानक निरीक्षण का निर्देश भी केंद्रीय टीम से ही मिलेगा और उसे वहां तत्काल पहुंचकर ही मौके से ही रिपोर्ट होगी, जिससे रिपोर्ट की पारदर्शिता पर कोई सवाल न खड़ा हो सके।
वैसे एक जनवरी से केंद्रीय टीम को स्वच्छता का सर्वेक्षण करना था लेकिन, कोरोना के चलते उसे एक मार्च से 28 मार्च के बीच कर दिया गया था। स्वच्छ सर्वेक्षण में आपकी खास होगी भूमिका। आपके फीड बैक से भी रैकिंग बढ़े और घटेगी