उत्तर प्रदेशलखनऊ

राज्य कर्मचारियों और अधिकारियों का महंगाई भत्ता 16 फीसदी बढ़ा

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:राज्य कर्मचारियों और सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 16 फीसदी बढ़ गया है। इसका लाभ उन कर्मचारियों को भी मिलेगा, जो पांचवां वेतनमान पा रहे हैं या जिनका वेतन एक जनवरी 2006 से पुनरीक्षित नहीं हुआ है। ऐसे सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को एक जनवरी से मूल वेतन का 412 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। इससे पहले मूल वेतन का 396 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा था। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने आदेश जारी कर दिए हैं।

आदेश के अनुसार महंगाई भत्ते का लाभ राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त व प्राविधिक शिक्षण संस्थानों, नगर निगम कर्मचारियों, यूजीसी वेतनमान में कार्यरत ऐसे कर्मचारियों, जिनका वेतन एक जनवरी 2006 से पुनरीक्षित नहीं हुआ है या पांचवा वेतनमान पा रहे हैं, को मिलेगा। इसी तरह एक अन्य आदेश में अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के भी डीए में वृद्धि की गई है। इसका लाभ पांचवें वेतनमान में कार्यरत अधिकारियों को मिलेगा। उनका भत्ता भी 396 फीसदी से बढ़ाकर 412 फीसदी कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button