उत्तर प्रदेशराज्य

गलती आधार कार्ड में और सजा मासूम को

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक ऐसी हैरान करने वाली खबर सामने आई है जिसे माता-पिता की लापरवाही कहें या आधार कार्ड बनाने वाले की गलती, यह बताना काफी मुश्किल है। बदायूं के एक सरकारी स्कूल ने एक बच्ची को दाखिले से इसलिए मना कर दिया क्योंकि आधार कार्ड में उसके नाम की जगह ‘मधु का पांचवां बच्चा’ और ‘बेबी फाइव ऑफ मधु’ लिखा था। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है।

आधार कार्ड पर लिखा बच्ची का नाम
आधार कार्ड में आधार नंबर भी नहीं

स्कूल का कहना है कि आधार कार्ड में आधार नंबर भी नहीं था। यह मामला पहली बार शनिवार को उस वक्त प्रकाश में आया जब बिलसी तहसील के रायपुर गांव के दिनेश अपनी बेटी आरती का दाखिला प्राथमिक स्कूल में कराने पहुंचे।

एक अधिकारी के मुताबिक बच्ची के पिता दिनेश अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। जब दाखिले के लिए उनकी बारी आई तो उनसे अन्य कागजात के साथ आधार कार्ड मांगा गया। आधार कार्ड देखकर स्कूल टीचर एकता वार्ष्णेय हैरान रह गईं और बच्ची का नाम देखकर उन्होंने उसे दाखिला देने से इनकार कर दिया। साथ ही उन्होंने पिता दिनेश से कहा कि वह आधार कार्ड की गलती को ठीक करा लें।

Related Articles

Back to top button