उत्तर प्रदेशराज्य
पहला फैमिली पार्क बनेगा ये पार्क
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :ऐतिहासिक सफेद बारादरी के बगल में स्थित बटलर पार्क शहर का पहला फैमिली पार्क होगा। मिशन शक्ति के तहत इसको विकसित करने का फैसला किया गया है। पार्क में तमाम सुविधाएं होंगी, लेकिन यहां परिवार के साथ ही प्रवेश मिलेगा। हालांकि, बालिकाओं और महिलाओं के लिए कोई रोक-टोक नहीं होगी। मिशन शक्ति के तहत शहर में बालिकाओं और महिलाओं को सुरक्षा का अहसास दिलाने के लिए तमाम योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
डीएम के मुताबिक पूरे प्रदेश में इस तरह का यह पहला पार्क होगा। एडीएम पूर्वी केपी सिंह के मुताबिक पार्क में तमाम तरह की सुविधाएं विकसित की जाएंगी। फिटनेस के साथ स्वच्छ वातावरण भी मौजूद होगा। इसके लिए तमाम विभागों की मदद ली जाएगी।
- सुबह छह से दस और शाम चार से आठ बजे तक प्रवेश
- प्रवेश के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा
- पिंक टॉयलेट की स्थापना होगी
- सुरक्षा के लिए पिंक बूथ बनेगा
- बच्चों के लिए झूले, स्लाइडिंग और स्विंग लगेंगे
- औषधीय एवं सुगंधित पौधों का बगीचा भी विकसित होगा
- पक्षियों के संरक्षण के लिए स्पैरो बॉक्स लगेंगे
- पीने के पानी के लिए आरओयुक्त कूलर लगेगा
- महिला उत्थान से जुड़ी योजनाओं की जानकारी मिलेगी।