बिजली विभाग में बड़ी कार्रवाई की तैयारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:भ्रष्टाचार के खिलाफ पावर कॉर्पोरेशन में बड़ी कार्रवाई की तैयारी चल रही है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अस्थायी कनेक्शन मामले में विभाग को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले इंजीनियरों पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है। जल्द ही इनके खिलाफ बरखास्तगी और निलंबन की कार्रवाई हो सकती है। विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि एमडी के स्तर पर पूरी तैयारी हो गई है।
बताया जा रहा है कि नवंबर के अंत या दिसंबर के पहले सप्ताह तक कार्रवाई तय है। गलत कनेक्शन देने और विभाग को करोड़ों रुपए का घाटा होने के बाद वहां के 23 इंजीनियरों का तबादला कर दिया गया था,जिससे कि जांच प्रभावित न हो सके।
100 का करोड़ा रुपए का घोटाला
उप्र राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने इस मामले में एमडी एम देवराज को पत्र लिखकर पूरे प्रदेश में इसकी जांच करने की मांग की थी। परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने तब आरोप लगाया था कि अगर इसकी जांच की गई तो 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला निकल कर सामने आएगा।