ओवरलोडिंग बन रही मौत की वजह
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :सड़क हादसों में होने वाली मौतों का आंकड़ा देश में सबसे ज्यादा यूपी का है। हर रोज प्रदेश की सड़कें खून से लाल हो रही हैं और इससे सरकार को सालाना औसतन 20 हजार करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। सड़क परिवहन मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में हर साल होने वाली कुल मौतों में 14 फीसदी सड़क दुर्घटनाएं यूपी में हो रही हैं। इसकी वजह ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार को बताया गया है। लेकिन इसकी रोकथाम के लिए विभाग कोई ठोस उपाय अभी तक नहीं तलाश पाया है।
मंगलवार रात बाराबंकी में ट्रक और बस की टक्कर में हुई 18 मौतों की वजह भी ओवरलोडिंग ही सामने आई है। 50 सीटर बस में 100 से ज्यादा लोगों को ठूसकर भरा गया था। हरियाणा से बिहार के लिए निकली बस क्षमता से कई गुना ज्यादा सवारियां लेकर बाराबंकी तक पहुंच गयी लेकिन कहीं भी पुलिस या आरटीओ ने गाड़ी को रोककर चेकिंग नहीं की। सूत्रों का कहना है कि ट्रांसपोर्ट की गाड़ियां जिस रूट पर चलती हैं उसके हर जिले के आरटीओ और पुलिस का पैसा बंधा होता है। इन गाड़ियों को कहीं भी रोककर चेकिंग नहीं की जाती है।