उत्तर प्रदेशराज्य

तमाम कार्यों को मिल सकती है हरी झंडी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : राज्य सरकार की ओर से सोमवार को पेश किए जाने वाले बजट में सरसैया घाट पुल को हरी झंडी मिल सकती है। इसके लिए प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने प्रस्ताव दिया है। वहीं उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र के अलावा अपने विधानसभा क्षेत्र के चार वार्डों के लिए सीवर और पेयजल लाइन के प्रस्ताव दिए हैं।

विनायकपुर कल्याणपुर आवास विकास में सीवर लाइन का प्रस्ताव। पेयजल की पाइप लाइन और संपर्क मार्ग पर भी मुहर लगने की उम्मीद।

बोले जनप्रतिनिधि 

  • सरसैया घाट पर गंगा पुल बनवाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। सोमवार को पेश होने वाले बजट में इस पर मुहर लग सकती है। महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के गांवों के लिए ट्यूबवेल और एयरपोर्ट की दो लेन सड़क को चार लेन में बदलने का प्रस्ताव भी दिया है।
  • विनायकपुर, कल्याणपुर उत्तरी, कल्याणपुर दक्षिणी, आवास-विकास वार्ड में सीवर लाइन का प्रस्ताव दिया है। विनायकपुर में पेयजल का संकट है। यहां पाइप लाइन डाले जाने का भी प्रस्ताव दिया है।
  • अर्मापुर की नहर को पक्का करने और आवास विकास की सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव दिया है। वैसे ही शहर के अंदर से कच्ची नहर नहीं निकलनी चाहिए।
  • रिंग रोड के लिए प्रस्ताव दिया है। जो डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है,
  • उसमें भूमि अधिग्रहण की सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव भी दिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा उद्यमियों को लाभ मिले।

Related Articles

Back to top button