उत्तर प्रदेशराज्य
जल्द इस शहर में दौड़ेगी ये टैक्सी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी यीडा सिटी में फिल्म सिटी से नोएडा एयरपोर्ट के बीच पॉड टैक्सी मैटरिनो चलाई जा सकती हैं। यमुना प्राधिकरण जल्द ही इसकी व्यावहारिकता रिपोर्ट दिल्ली-मुंबई रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) से तैयार कराएगा। इससे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मेट्रो कनेक्टिविटी दी जाएगी।

नंबर गेम
- 5.5 किमी लंबा होगा रूट।
- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दी जाएगी मेट्रो कनेक्टिविटी।
- 25 से घटाकर छह स्टेशन रखने का फैसला, ऐसा एयरपोर्ट के लिए एक्सप्रेस मेट्रो की जरूरत को देखते हुए किया गया।
- 50 करोड़ रुपये के करीब है पाड की प्रति किमी लागत
- 4 से 6 लोग एक पाड में एक साथ बैठ सकते हैं।
- 100 किमी प्रतिघंटा होगी इसकी अधिकतम रफ्तार
इन्हें होगा फायदा
- एयरपोर्ट व फिल्म सिटी के मध्य पड़ने वाले औद्योगिक सेक्टर, मेडिकल डिवाइस पार्क में काम करने वालों को होगी आसानी।
- फिल्म सिटी घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों को भी एयरपोर्ट तक आवाजाही के लिए मिलेगा अच्छा विकल्प
- विशेषता
- मेट्रो की तुलना में लागत कम
- पाड टैक्सी की निर्माण लागत मेट्रो की तुलना में एक तिहाई है।
- संचालन खर्च भी कम, चालक की नहीं होती जरूरत।
- पूर्व निर्धारित स्थान पर पाड रुकती है और स्वचलित दरवाजे खुल जाते हैं।
- यात्रियों को गंतव्य की सूचना फीड करनी होती है।
- यह सकरी जगह में संचालित की जा सकती है
- पॉड टैक्सी के बारे में
- इसका वजन 820 किलो है और इसमें 500 किलो तक वजन एक साथ ले जाने की क्षमता होगी।
- इसे संकरी गलियों, मॉल, होटल, ऑफिस व हॉस्पिटल के गेट के सामने से ट्रैक बनाकर चलाया जा सकता है। इसकी रफ्तार 40 किमी प्रति घंटे होगी।
- यह बैटरी से चलने वाली छोटी कार जैसी टैक्सी है, जो एलिवेटेड रोड पर रबर के टायर से बिना ड्राइवर के चलती है। छह सीटर टैक्सी में कोई भी बैठकर जा सकता है।
- पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यह पहला कंप्यूटर ऑपरेटेड वाहन होगा, जिसमें पैसेंजर के टिकट खरीदते ही कंप्यूटर पॉड टैक्सी को संकेत देगा और टैक्सी स्टेशन पर आपका इंतजार करेगी।
- जब टैक्सी स्टेशन पर रहेगी, तब तक यह रिचार्ज होती रहेगी।