हत्या और हादसे में उलझी पुलिस
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :घर से सोमवार की शाम बाइक से निकले युवक का मंगलवार को सड़क के किनारे अधजला शव मिला। उसकी बाइक भी जली पड़ी थी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और पहचान के बाद स्वजन भी पहुंच गए। वैसे पुलिस तो हादसा मान रही है, लेकिन परिस्थितियों से मामला संदिग्ध हो रहा है। बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के रहोलिया निवासी प्रकाश चंद्र खेतीबाड़ी करता था। उसके भाई शिवसिंह ने बताया कि अक्सर वह घर से बिना बताए निकल जाता था। सोमवार की शाम वह बघौली क्षेत्र स्थित अपनी ससुराल कहकर बाइक से निकला था, पर फिर लौटकर नहीं आया।
मंगलवार को शारदा नहर की पटरी पर उसका अधजला शव पड़ा मिला। पास में ही उसकी बाइक पूरी तरह से जली पड़ी थी। पैरों के पास ही उसके जूते अलग रखे थे। थाना पुलिस के साथ ही एएसपी अनिल कुमार भी मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में लग रहा कि हादसे में वह गिर गया, फिर बाइक में आग लग गई और बाइक के साथ वह भी जल गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी, लेकिन लोग इसे संदिग्ध मान रहे हैं। उनका कहना है कि अगर हादसा है तो उसके जूते पैरों से अलग कैसे हुए। जूते तो वह पहने था। स्वजन ने कोई आरोप नहीं लगाया है और न ही किसी से रंजिश बताई है।