उत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :उत्तर प्रदेश में सोमवार देर रात एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया। यूपी सरकार ने 10 वरिष्ठ आइएएस अफसरों का तबादला कर दिया। तबादला सूची के अनुसार आलोक टंडन के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से रिक्त अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आइआइडीसी) पद का अतिरिक्त प्रभार मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को सौंप दिया है।

         यूपी सरकार ने आइआइडीसी का अतिरिक्त प्रभार मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को सौंपा है।

 

विधानमंडल के बजट सत्र से पहले अपर मुुख्य सचिव वित्त एवं वित्त आयुक्त संजीव मित्तल का तबादला करते हुए इस पद पर एस.राधा चौहान को तैनात किया गया है। बजट की तैयारियों के बीच मित्तल को हटाने के पीछे वित्त विभाग की अड़ंगेबाजी वाली कार्यशैली को माना जा रहा है। गौरतलब है कि निवेश से जुड़े प्रस्तावों में अनायास अड़ंगा लगाने पर बीते दिनों मुख्य सचिव ने वित्त विभाग को पत्र लिखते हुए ऐसी प्रवृत्ति से बचने के लिए कहा था।

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखे जाने के बाद ऊर्जा विभाग में वर्षों बाद अपर मुख्य सचिव और पावर कारपोरेशन के सीएमडी के पद पर अलग-अलग आएएएस को तैनात किया गया है।

Related Articles

Back to top button