उत्तर प्रदेशराज्य

सूर्य देव दे सकते हैं ठंड से राहत

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : उत्तर प्रदेश में फरवरी माह व सोमवार की सुबह घने कोहरे के साथ हुई। मौसम विभाग की माने तो दिन चढ़ने के साथ ही धूप निकल आएगी। अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

मौसम विभाग की माने तो दिन चढ़ने के साथ ही धूप निकल आएगी। अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

 

मौसम विभाग के अनुसार सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, सुलतानपुर, अमेठी, गोंडा, बहराइच, रायबरेली, गोरखपुर, देवरिया, संत कबीरनगर, बस्ती और लखीमपुर खीरी आदि जिलों में दिन में ठंड रहेगी।  सुलतानपुर, बस्ती, अंबेडकरनगर, अमेठी, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, हरदोई, रायबरेली, कानपुर देहात, अयोध्या, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, जौनपुर, मऊ, आजमगढ़, गोरखपुर और संत कबीरनगर में शीत लहर की स्थिति रहेगी। पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा भी हो सकता है। बीते दिन रविवार को घने कोहरे को भेदकर निकली धूप से लोगों को बड़ी राहत मिली। सुबह से ही अच्छी धूप थी जिसके चलते अधिकतम तापमान में दो डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। अधिकतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री कम 22.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Related Articles

Back to top button