फुलाते समय फटा गुब्बारा, गले में जा फंसा… सांसों के लिए तड़पकर मासूम की मौत
स्वतंत्रदेश,लखनऊराजधानी लखनऊ में बृहस्पतिवार को गुब्बारा फूटकर मासूम के गले में फंस गया। इससे उसे सांस लेने में तकलीफ हुई। आनन फानन में परिजन बच्चे को लेकर पहले निजी अस्पताल गए। हालत गंभीर देख निजी अस्पताल ने उसे ट्रॉमा रेफर किया। वहां पहुंचने से पहले बच्चे की मौत हो गई। ट्रॉमा में जांच पड़ताल बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे बाद परिवार में हाहाकार मचा है।ठाकुरगंज दौलतगंज के काशी विहार फूलमती मंदिर के पास रहने वाले कैटर्स विनय गुप्ता का ढाई साल का बेटा शिवांश बुधवार दोपहर घर के बाहर खेल रहा था। बच्चे को परिजनों ने गुब्बारा पकड़ा दिया था। जिसे वह मुंह से फूला रहा था। फुलाते वक्त गुब्बारा फटकर गले में जाकर फंस गया।इससे बच्चे को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। कुछ ही देर में वह इधर-उधर दौड़ने बाद गिर गया और उसकी आंखें पलट गई। यह देख परिजन दौड़े और उसे उठाकर घर के अंदर लाए। गले के अंदर फंसे गुब्बारे को निकालने की कोशिश किया, मगर कामयाब नहीं हुए।
इससे बच्चे को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। कुछ ही देर में वह इधर-उधर दौड़ने बाद गिर गया और उसकी आंखें पलट गई। यह देख परिजन दौड़े और उसे उठाकर घर के अंदर लाए। गले के अंदर फंसे गुब्बारे को निकालने की कोशिश किया, मगर कामयाब नहीं हुए।
विनय का एक और चार माह का बेटा है
बच्चे को लेकर पहले नजदीकी निजी अस्पताल ले गए। वहां पर डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए। परिजन बच्चे को लेकर ट्रॉमा गए थे मगर वहां पर जांच बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना बाद से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने पंचनामा करवाकर शव का अंतिम संस्कार करवा दिया। विनय का एक और चार माह का बेटा है।