अजीत हत्याकांठ में पूर्वांचल के पूर्व संसद का नाम
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :अजीत सिंह हत्याकांड में विभूतिखंड पुलिस ने शूटर का इलाज कराने वाले डॉक्टर एके सिंह से पूछताछ की। करीब दो घंटे तक चली पूछताछ में आरोपित डाक्टर से पूरे प्रकरण के बारे में जानकारी ली गई। पुलिस ने चिकित्सक के खिलाफ आइपीसी की धारा 176 के तहत जानकारी छिपाने के आरोप में कार्यवाही की है।
धारा 176 में एक माह की सजा या पांच सौ रुपये जुर्माना अथवा दोनों का प्रावधान है। इसके पहले डाक्टर निखिल के खिलाफ भी इसी धारा में कार्यवाही की गई थी। पूछताछ में पुलिस ने एके सिंह के बयान दर्ज किए। चिकित्सक से पूछा गया कि उन्होंने किसके कहने पर सुलतानपुर स्थित नर्सिंग होम में दो दिन तक शूटर को भर्ती करके रखा था। सूत्रों का कहना है कि चिकित्सक ने पूर्वांचल के बाहुबली पूर्व सांसद का नाम लिया है।
एके सिंह से पूछताछ के बाद अब माना जा रहा है कि पुलिस पूर्व सांसद पर शिकंजा कसेगी। इस पूरे प्रकरण में पूर्व सांसद की भूमिका सवालों के घेरे में रही है। शूटरों के भगाने से लेकर हमलावर के इलाज कराने के पीछे पूर्व सांसद का नाम आ रहा है। यही नहीं गिरधारी के दिल्ली में गिरफ्तार किए जाने में भी साजिश की बात सामने आई है। सूत्रों का कहना है गिरधारी को पूर्व सांसद ने ही प्लान के तहत दिल्ली में गिरफ्तार कराया था। अब पुलिस पूर्व सांसद से पूछताछ कर सभी कड़ी जोडऩे का प्रयास करेगी।