ताजमहल में कतार से बचना है तो ऑनलाइन टिकट खरीद कर आएं
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :चीन में कोरोना के बढ़ रहे खतरे की आ रही खबरों के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी सतर्क हो गई है। सीएम योगी की ओर से कोरोना बचाव के लिए बैठक करने जा रहे हैं। साथ ही एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। जापान, यूएस, कोरिया, ब्राजीन और चीन सहित अन्य कोविड प्रभावित देश से लौटने वालों की जांच की जा रही है। पॉजिटिव पाए जाने वालों के संपर्क में आए कम से कम 50 लोगों की जांच कराने की तैयारी है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं अधीक्षकों को हर स्तर पर सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। अस्पताल में मुकम्मल तैयार रखने और कोविड से जुड़े संसाधन दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं।
रैन बसेरों को लेकर सीएम दे चुके है निर्देश
सीएम सर्दियों में कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार रैन बसेरों का संचालन करने का निर्देश दे चुके हैं। जारी दिशा निर्देशों में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि रैन बसेरों में साफ-सफाई के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जाए। नियमित सेनेटाइजेशन हो और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाए।