पदक से लेकर डिग्रीयो तक लड़किया आगे
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) का 18 वां दीक्षा समारोह शनिवार सुबह 11:45 पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुआ। विवि परिसर स्थित अटल विहारी वाजपेई बहुउद्देशीय सभागार में हुए दीक्षा समारोह की राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने अध्यक्षता की। इस अवसर पर पर्यावरणविद् पद्मश्री एवं पद्मभूषण सम्मान से सम्मानित अनिल प्रकाश जोशी को डीएससी की मानद उपाधि प्रदान की गई। कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने कहा कि वर्ष 2020 में 1288 रिसर्च पेपर पब्लिश हुए। एकेटीयू में कोरोना के खिलाफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर बड़ी सफलता हासिल की गई है। हमने स्वच्छ कैंपस रैंकिंग में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पहला स्थान हासिल किया। करीब दो हज़ार युवाओं को बेहतर कैंपस प्लेसमेंट मिला। समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि प्राविधिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह,प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा राधा एस चौहान, कुलसचिव नन्द लाल सिंह, प्रतिकुलपति प्रो विनीत कंसल समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
मेडल्स पर 60 फीसद बेटियों का कब्जा
दीक्षा समारोह में 90 पीएचडी छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की गई। इसके अलावा कुल 65 मेधावियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक दिए गए। अजय कुमार गर्ग कॉलेज गाजियाबाद की इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन की बीटेक की छात्रा सृष्टि सिंह को कुलाधिपति स्वर्ण पदक व जेएसएस एकेडमी आफ टेक्निकल एजुकेशन गौतम बुद्ध नगर की इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन की बीटेक की छात्रा ऋतु वर्मा को कमल रानी मेडल से नवाजा गया। इसके अलावा साथ सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज के दो विद्यार्थियों को भी स्वर्ण पदक दिया गया। समारोह में 55181 छात्र-छात्राओं को विभिन्न पाठ्यक्रमों में उपाधि दी गई। विवि के पूर्व छात्र नीरज सरन श्रीवास्तव को डिस्टेंगविस एल्युमिनाई अवार्ड दिया गया।