जहर के सेवन से युवक की मौत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक को उसकी प्रेमिका के घर वालों ने धोखे से अपने घर बुलाकर उसकी पिटाई कर दी। इससे उसे जहर खिला दिया। जब हालत बिगड़ी तो मामले को नया रंग देने के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां युवक की मौत हो गई। हाल ही में प्रेमी युगल ने कोर्ट मैरिज की थी। मृतक के परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपों के तहत केस दर्ज किया है।
बौंडी थाना क्षेत्र का रहने वाला कर्मेन्द्र प्रताप सिंह पास के गांव की एक युवती से प्रेम करता था। तकरीबन 15 माह पूर्व दोनों कोर्ट मैरिज भी कर चुके थे। इस बात की जानकारी जब युवती के परिजनों को लगी तो वे नाराज हो उठे। आरोप है कि बुधवार को धोखे से युवक को घर पर बुलाकर पहले तो पिटाई की और फिर जहर पिला दिया। बेहोशी की अवस्था में प्रेमी युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी तड़प कर मौत हो गई। अस्पताल के डॉक्टरों ने जहर के सेवन से मौत की पुष्टि की है। मृतक के परिजनों ने युवती के परिजनों पर प्रताड़ित करने और जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।