कानपुर में पॉश इलाके के एटीएम में निकली स्किमर डिवाइस
साइबर हैकरों ने स्वरूपनगर में बेनाझाबर स्थित आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम में कार्ड क्लोन करने वाली स्किमर डिवाइस लगा दी। इलाके के एक कारोबारी पैसे निकालने पहुंचे तो साइबर हैकरों की करतूत का खुलासा हो गया। पुलिस ने डिवाइस और पिन रीडर मिनी कैमरा कब्जे में लिया। इससे पहले एटीएम के पास मौजूद एक शख्स फरार हो गया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से शातिरों की तलाश में जुटी है।
एटीएम से कार्ड खींचते ही साथ बाहर आई डिवाइस
पुलिस के मुताबिक कोहना निवासी यश भरतिया दोपहर बाद दो बजे एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे। उन्होंने कार्ड स्वाइप कराकर पैसे निकाले और कार्ड निकालने लगे तो वह फंस गया। जैसे ही कार्ड खींचा तो स्किमर डिवाइस भी निकल आई। तब उन्होंने थाना प्रभारी और बैंक को सूचना दी। स्वरूपनगर पुलिस ने जांच की तो मशीन में स्किमर डिवाइस और पिनकोड रीड करने वाला मिनी कैमरा भी लगा मिला। पुलिस ने दोनों उपकरणों को कब्जे में लिया।
पुलिस के आने से पहले फरार हुआ एक शख्स
लोगों ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले एक शख्स पास ही पेड़ के पास खड़ा होकर निगरानी कर रहा था, वह फरार हो गया है। इस पर पुलिस ने बैंक से संपर्क करके एटीएम के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मांगी है। हालांकि जांच में सामने आया कि एटीएम का एक कैमरा खराब था। पुलिस आसपास घरों में लगे कैमरों की फुटेज भी निकलवा रही है। थाना प्रभारी अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि कैमरे की मदद से पता लगेगा कि स्किमर डिवाइस कब और किसने लगाई।