उत्तर प्रदेशराज्य
छह आईपीएस और 31 पीपीएस अधिकारियों के तबादले
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश शासन ने देर रात 6 आईपीएस अधिकारियों और 31 प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले कर दिए। जिन छह आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उन सभी को प्रांतीय पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में पिछले साल प्रमोशन मिला था लेकिन तैनाती नहीं मिल सकीथी। अब उन्हें नई तैनाती स्थल पर भेजा गया है।
बिजनौर में विवादों में रहे अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा को हटाकर पीएसी भेज दिया गया है। इसके अलावा कई जिलों में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक को को नई तैनाती दी गई है।