उत्तर प्रदेशराज्य

रिमझिम फुहार से गर्मी से मिली राहत

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश में बारिश की वजह से पूर्वांचल के कई जिलों में बाढ़ से हालात भयावह हो गए हैं। प्रदेश का सबसे ज्यादा प्रभावित जिला सिद्धार्थनगर पहले नम्बर पर और गोरखपुर दूसरे नम्बर पर है। लखनऊ के गोमती नगर समेत कई अन्य इलाकों में शुक्रवार को दोपहर में हल्की बारिश हुई। रिमझिम फुहार से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

लखनऊ के गोमती नगर समेत कई अन्य इलाकों में शुक्रवार को दोपहर में हल्की बारिश हुई।

वहीं मौसम विभाग ने आज पूर्वांचल समेत 24 जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में प्रदेश में 5.2 मिमी औसत बारिश हुई। जो सामान्य बरसात 8.4 मिमी के अनुमान से 62 प्रतिशत है। इस प्रकार एक जून से अब तक 581.1 मिमी बारिश हुई हैं। जो सामान्य बारिश 637.3 मिमी के अनुमान 92 प्रतिशत है।

Related Articles

Back to top button