प्रियंका बोली – पीएम-गृहमंत्री की रैलियों के लिए सरकारी बसें
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के उद्घाटन में यूपी परिवहन निगम की लगाई गई 2 हजार बसों की वजह से जनता परेशान हो रही है। कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा की जब लाखों श्रमिक बहन-भाई पैदल चल कर यूपी लौट रहे थे, तब बसें उपलब्ध न कराई गई। जनता की गाढ़ी कमाई से चेहरा बचाने की कवायद की जा रही है। पीएम और गृहमंत्री की रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। गांव-गांव में भाजपा के प्रति गहरी नाराजगी है।
रविवार को राजधानी लखनऊ एडीए की परीक्षा देने आए हजारों युवकों ने चारबाग बस स्टेशन पर हंगामा किया। सैकड़ों युवकों को पूरी रात चारबाग बस स्टेशन पर गुजारना पड़ा। वहीं प्रयागराज रीजन की 170 बसों को वहां भेज दिए जाने की वजह से सोमवार को सिविल लाइंस, जीरो रोड बस स्टेशन पर यात्रियों को खासी परेशानी हुई। सबसे ज्यादा दिक्कत कानपुर, फैजाबाद रूट के यात्रियों को हुई। बसों की कमी की वजह से आज वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ रूट पर जाने वाली बसों में भी खूब भीड़ गई। इस दौरान दिन में बसों की कमी को लेकर यात्रियों ने भी खूब शोर शराबा किया।