उत्तर प्रदेशराज्य

इटावा में पांच तस्कर गिरफ्तार

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ : इटावा-मैनपुरी के दुमीला बॉर्डर पर देर रात चेकिंग अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सड़क से गुजरे ट्रक की तलाशी में पुलिस ने ढाई हजार कछुए बरामद करके चालक समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू की है, पूछताछ में तस्करों ने कछुए पश्चिम बंगाल ले जाने की जानकारी दी है।

इटावा की सैफई थाना पुलिस ने शुक्रवार रात दुमीला सीमा पर चेकिंग लगाई थी। इस बीच गुजरे एक ट्रक को रोककर तलाशी लेने पर बोरों के अंदर से कछुए बरामद किए हैं।

सैफई थाना प्रभारी सतीश चंद्र यादव ने बताया कि मैनपुरी जनपद के करहल की ओर से आ रहे ट्रक को रोकने की कोशिश की गई तो चालक ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने वाहनों के बीच में ट्रक को घेरकर रोक लिया। इसके बाद ट्रक की तलाशी ली तो पीछे खाली लग रहा था। इसमें आगे की ओर बोरे लदे हुए थे, जिन्हें खोलकर देखा गया तो उसके अंदर कछुए भरे हुए थे।

ट्रक चालक सुमित कुमार निवासी कुरावली जनपद मैनपुरी ने खुद को ट्रक का मालिक बताया। उसने साथ चल रही वैन में सवार तीन लोगों के कछुए बताये। उसने बताया कि यह कछुए मैनपुरी से कोलकाता के लिए जा रहे थे। चालक के साथ पकड़े गये चार तस्करों में कप्तान सिंह निवासी कोकपुरा-इटावा, कालीचरण निवासी गिहार कॉलोनी करहल-मैनपुरी, जगदीश निवासी कोकपुरा-इटावा व स्वदेश निवासी गिहार कॉलोनी करहल-मैनपुरी हैं

Related Articles

Back to top button