उत्तर प्रदेशराज्य
डीएम-कमिश्नर को नोटिस, पूरे नुकसान की होगी वसूली
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के मुरादनगर श्मशान घाट पर हुए दर्दनाक हादसे पर कड़ी कार्रवाई करते हुए इंजीनियर और ठेकेदार पर रासुका लगाने का आदेश दिया है साथ ही पूरे नुकसान की वसूली दोषी इंजीनियर व ठेकेदार से करने और ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने का निर्देश दिया है।
प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये आर्थिक सहायता के साथ ही अगर वो आवासहीन हैं तो आवासीय सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।