कल से खुलेंगे स्कूल, 550 वाहन अनफिट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:एक जुलाई से स्कूल खुल रहे हैं। इसे देखते हुए आरटीओ ने बच्चों को लाने व छोड़ने वाले अनफिट स्कूली वाहन सीज करने के साथ उस स्कूल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का नोटिस दिया था। हालांकि, स्कूलवालों ने इसे हल्के में लिया है। यही कारण है कि नोटिस जारी होने के सात दिन बाद भी कुल 709 स्कूली वाहनों में से महज 159 ने ही बुधवार तक फिटनेस कराया है। वहीं, स्कूल खुलने में महज एक दिन है और अब तक 550 स्कूली वाहन अनफिट हैं। ऐसे में अंदेशा है कि इन अनफिट स्कूली वाहनों से ही बच्चों को सफर कराना पड़ेगा। उधर, आरटीओ इन पर कार्रवाई के लिए तैयार है।

कुछ स्कूल करा रहे वाहनों की फिटनेस
आरटीओ के नोटिस के बाद कुछ स्कूलों ने बस व वैन का फिटनेस कराना शुरू कर दिया है। मंगलवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सेंटर पर काफी तादात में ऐसे वाहन फिटनेस कराने पहुंचे थे। अधिकारियों के मुताबिक सीएमएस की कुल 90 बसों का फिटनेस हो चुका है। इसके अतिरिक्त लखनऊ पब्लिक स्कूल, जीडी गोयनका, जयपुरिया आदि स्कूलों के वाहनों का फिटनेस कराने का टाइम स्लॉट लिया गया है।