उत्तर प्रदेशराज्य

आज गोरखपुर में परियोजनाओं की सौगात

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को गोरखपुर आएंगे। इस दौरे में वह जिले को करोड़ों रुपये लागत वाली परियोजनाओं की सौगात देंगे। पहले दिन कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट एवं सदर तहसील में अधिवक्ता चैंबरों का शिलान्यास करेंगे। प्रत्येक की लागत चार करोड़ 54 लाख 24 हजार रुपये है।

मुख्यमंत्री हेलीकाफ्टर से दोपहर 12.15 बजे सर्किट हाउस स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से 12.25 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री हेलीकाफ्टर से दोपहर 12.15 बजे सर्किट हाउस स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से 12.25 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचेंगे। यहां अधिवक्ता चैंबरों का शिलान्यास करने के बाद एवं सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर बाद 1.25 बजे गोरखनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां से 2.15 बजे कैंपियरगंज तहसील के जेपी इंटर कालेज परिसर में आयोजित जनसभा में शामिल होने के लिए रवाना होंगे। दोपहर बाद तीन से चार बजे तक आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री दो करोड़ 59 लाख 53 हजार रुपए की लागत से अधिवक्ता चैंबर का शिलान्यास करेंगे एवं सात परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। आठों परियोजनाओं की लागत 37 करोड़ 35 लाख 98 हजार रुपये है। मुख्यमंत्री कैंपियरगंज से रवाना होकर शाम 4.45 बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे।

Related Articles

Back to top button