उत्तर प्रदेशराज्य

431 अभ्यर्थियों को कल सौपें जायेगे नियुक्ति पत्र

स्वतंत्रदेश,लखनऊ सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को 431 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे। लोकभवन में सुबह 11 बजे समारोह के दौरान कृषि विभाग में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।गुरुवार को यह जानकारी कृषि निदेशक विवेक कुमार सिंह ने दी। वही मिशन रोजगार के जरिए सरकार तमाम क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार देने की बात कह रही हैं। लोकसेवा आयोग से चयनित अभ्यर्थियों को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक और प्रवक्ता के पद पर ऑनलाइन नियुक्ति पत्र दिए गए। अभी तक 4 चरण में 6 हजार 809 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर उन्हें शासकीय सेवा से जोड़ा गया।

1 हजार 395 अभ्यर्थियों को जल्द दिए जाएंगे नियुक्ति पत्र

लोकसेवा आयोग की तरफ से राजकीय विद्यालयों में चयनित प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों को जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऑनलाइन नियुक्ति पत्र देंगे। मिशन रोजगार के तहत भ्रष्टाचार मुक्त, निष्पक्ष व पारदर्शी ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत नवचयनित 1 हजार 272 प्रवक्ता व 123 सहायक अध्यापकों सहित कुल 1 हजार 395 अभ्यर्थियों को पांचवें चरण में जल्द ही नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button