डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल-सचिन पायलट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में गौतमबुद्धनगर जिले की तीनों सीटों पर आगामी 10 फरवरी को चुनाव होना है। ऐसे में जिले की तीनों सीटों पर प्रत्याशियों ने प्रचार ने तेज कर दिया है। चुनाव प्रचार के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता भी आ रहे हैं। इस कड़ी में शुक्रवार को नोएडा पहुंचे राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा में बौखलाहट है। सचिन पायलट ने कहा कि पांच राज्यों में चुनाव है, जिनमें से 4 में कांग्रेस की सरकार बनना तय है और उत्तर प्रदेश में भी भाजपा सत्ता से बाहर होगी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल है और भाजपा का इंजन सीज़ हो चुका है। बता दें कि सचिन पायलट शनिवार को जेवर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे।
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पुत्र व हरियाणा से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने जेवर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी के लिए कासना, बिलासपुर, भट्टा पारसौल, चौरोली आदि गांवों में जनसंपर्क कर वोट मांगे। इस मौके पर पूर्व विधायक ललित नागर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा मौजूद रहे। दीपेंद्र ने कहा कि राहुल गांधी ने भट्टा पारसौल में किसानों की लड़ाई लड़ी और भूमि अधिग्रहण बिल बनवाया था, लेकिन प्रदेश सरकार व स्थानीय विधायक ने किसानों को नोएडा एयरपोर्ट में जमीनों का सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा और युवाओं को रोजगार नहीं दिलाया। कांग्रेस युवाओं को नौकरी दिलाने का काम करेगी।