यूपी में फिर कोरोना की वापसी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में आई तेजी बरकरार है। लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इस बीच कोरोना की जद में राज्य के कई बड़े शहर, नोएडा-गाजियाबाद के साथ लखनऊ भी आ चुका है। प्रदेश में अब एक्टिव केस बढ़कर 1316 हो गए हैं। मंगलवार शाम आई रिपोर्ट में 24 घंटे में 203 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 162 लोग रिकवर हो चुके हैं।
पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे। मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोपहर 12 बजे से होगी। पीएम ने खुद इसकी जानकारी दी। बता दें कि देश में पिछले एक हफ्ते से लगातार दो हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं। सबसे ज्यादा चिंता राजधानी दिल्ली को लेकर है, जहां रोज 1 हजार से ज्यादा केस मिल रहे हैं।