इंस्टाग्राम, ट्विटर पोस्ट डिलीट करने के बाद फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हुईं दीपिका,
स्वतंत्रदेश लखनऊ : बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स से सारे पोस्ट डिलीट करने के बाद अब इंस्टाग्राम पर एक ऑडियो जारी किया है जिसे उन्होंने ऑडियो डायरी नाम दिया है।इस ऑडियो के ज़रिए एक्ट्रेस ने अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। अपने ऑडियों नोट में दीपिका ने कहा कि ऑडियो डायरी उनके सभी एहसासों और विचारों का रिकॉर्ड है।अपने ऑडियो मैसेज में दीपिका ने कहा, ‘सभी को हाय, मेरी ऑडियो डायरी में आपका स्वागत है,
मेरे एहसासों और विचारों का रिकॉर्ड। मुझे विश्वास है कि आप सभी मेरी बात से इत्तेफाक रखते होंगे कि साल 2020 सभी के लिए अनिश्चितता वाला रहा।लेकिन मेरे लिए ये आभार से जुड़ा भी था, और साल 2021 में मैं अपने लिए और बाकी सभी के लिए अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं। नए साल की शुभकामनाएं।’ आपको बता दें कि दीपिका ने आज सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर से सभी पोस्ट डिलीट कर दी थीं।
दीपिका इस वक्त अपने पति रणवीर सिंह के साथ राजस्थान के जयपुर में छुट्टियां मानने के लिए गई हुई हैं। इस वक्त वो लोग कहीं रणथंबोर में जंगल सफारी कर रहे हैं तो कहीं बॉनफायर का लुत्फ उठा रहे हैं। दीपिका ने बॉलीवुड में फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में कीं, लेकिन थिएटर बंद होने की वजह से साल 2020 में उनकी एक भी फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। दीपिका जल्द ही रणवीर सिंह के साथ फिल्म ’83’ में नज़र आएंगी। इसके अलावा को ‘शकुन बत्रा’ की फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे के साथ भी नजर आएंगी।