कंगना रनोट का विवाह पूर्व संबंधों को लेकर ट्वीट हुआ
स्वतंत्रदेश लखनऊ : सुशांत सिंह राजपूत का केस हो या महाराष्ट्र सरकार से सीधी टक्कर कंगना ने एक दम बिंदास अंदाज़ में अपनी बात रखी कंगना रनोट जब से ट्विटर पर प्रत्यक्ष रूप से सक्रिय हुई हैं, तब से उनके ट्वीट्स अक्सर सुर्खियों में छाये रहते हैं। सुशांत सिंह राजपूत का केस हो या महाराष्ट्र सरकार से सीधी टक्कर, कंगना ने एक दम बिंदास अंदाज़ में अपनी बात रखी। कंगना की यही ख़ूबी तब नज़र आयी, जब उन्होंने विवाह पूर्व संबंधों को लेकर दिलचस्प टिप्पणी की।
कंगना ने ट्वीट करके लिखा.
इसके लिए जब उन्हें ट्रोल किया गया तो कंगना ने ट्रोलर्स को भी करारा जवाब दिया ”यह देखकर मज़ा आ रहा है कि किस तरह सभी अवसादग्रस्त और आत्महत्या की प्रवृत्ति रखने वाले तुच्छ फेमिनिस्ट विवाह पूर्व शारीरिक संबंधों को लेकर तौबा तौबा कर रहे हैं। इनमें से कुछ लोगों ने इस बात का बतंगड़ बना दिया कि पद्मश्री सम्मान प्राप्त शख़्स शारीरिक संबंधों की बातें कर रही है।
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1329043152229994497?s=20
इसकी शुरुआत कंगना के एक जवाब से हुई थी, जो उन्होंने एक यूज़र के ट्वीट पर दिया। कंगना ने लिखा- अपनी हालत तो देखो, कुछ लेती क्यों नहीं? स्वघोषित सुसाइडल हो। ज़हरीली हो। देखने में डरावनी भी। ऐसी कौन सी कमी है, जो आप में नहीं है। मुझे ज्ञान मत दो, मुझसे ज्ञान लो।