मनोरंजन
TRP फर्जीवाड़े मामले की जांच
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट (टीआरपी) के फर्जीवाड़े के मामले में हजरतगंज पुलिस ने सीबीआइ को एफआइआर कॉपी से लेकर वह सारे दस्तावेज उपलब्ध करा दिए हैं, जिनके आधार पर पुलिस विवेचना को आगे बढ़ाने वाली थी। अब इस मामले की जांच सीबीआइ करेगी। इंस्पेक्टर हजरतगंज अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि सीबीआइ के अधिकारियों को संबंधित मामले की पूरी रिपोर्ट सौंप दी है, अब सीबीआइ ही आगे की कार्रवाई करेगी।
इस मामले में हजरतगंज कोतवाली में जालसाजी, साजिश रचने समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआइआर दर्ज कराई गई है। ये मामला विज्ञापन गोल्डेन रैबिट लिमिटेड कंपनी के क्षेत्रीय निदेशक कमल शर्मा ने अज्ञात चैनलों के खिलाफ दर्ज कराया है। 17 अक्टूबर को हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई थी। उप्र सरकार की सिफारिश पर सीबीआइ ने इस केस को स्वीकार कर लिया है।