अमेठी के व्यापारी को लूटने वाला गिरफ्तार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के अमेठी में सोमवार देर शाम सर्राफा व्यवसायी की आंख में मिर्च झोंककर हुई लाखों की लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से एक किलो 250 ग्राम सोना और 10 किलो चांदी व लूट के सामान बरामद हुए हैं।
एसपी अमेठी दिनेश सिंह ने बताया कि मुसाफिरखाना प्रभारी थाना सन्तोष कुमार इसौली मोड़ कस्बा मुसाफिरखाना के पास पहुंचे थे। एसओजी प्रभारी विनोद यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले जेवरात व सामान रसूलाबाद से होकर इसौली जाने वाले हैं। पुलिस ने बाइक को रोकने का इशारा किया तो असलहा लहराते हुए बदमाश भागने लगे।
पुलिस ने रसूलाबाद के पास ओवरटेक कर बदमाश को रोकने का प्रयास किया, तो बदमाश पुलिस वालो पर फायर करने लगे आत्मरक्षा में 3 राउंड फायर किया। तब तक कई थानों की पुलिस पहुंच गई और घेरा बंदी करने में लग गए।