उत्तर प्रदेशराज्य
छह पीसीएस अफसर का तबादला
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश सरकार ने देर रात छह पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। वहीं, एक तबादला निरस्त कर दिया गया है।
ये अधिकारी हुए इधर से उधर:
– पीसीएस विवेक कुमार मिश्र एसडीएम पीलीभीत से एसडीएम फिरोजाबाद
– पीसीएस वंदना पाण्डेय एसडीएम संतकबीरनगर से एसडीएम सुल्तानपुर
– पीसीएस क्रांति शेखर सिंह एसडीएम मथुरा से ओएसडी मथुरा विकास प्रधिकरण
– पीसीएस राजीव राय एसडीएम गौतमबुद्ध नगर से एसडीएम चित्रकूट
– पीसीएस प्रिया सिंह एसडीएम सुल्तानपुर से ओएसडी उपसा
– पीसीएस राम प्रसाद एसडीएम चित्रकूट से तबादला
– पीसीएस रोशनी यादव का तबादला एसडीएम मिर्जापुर से उपसा में ओएसडी पद पर हुआ था। ट्रान्स्फ़र निरस्त। रोशनी SDM मिर्जापुर पद पर बनी रहेंगी।