उत्तर प्रदेशराज्य

छह पीसीएस अफसर का तबादला

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश सरकार ने देर रात छह पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। वहीं, एक तबादला निरस्त कर दिया गया है।

यूपी मे पीसीएस अफसरों के तबादलों का दौर जारी है। सोमवार रात भी छह अफसरों के तबादले किए गए। 

ये अधिकारी हुए इधर से उधर:
– पीसीएस विवेक कुमार मिश्र एसडीएम पीलीभीत से एसडीएम फिरोजाबाद
– पीसीएस वंदना पाण्डेय एसडीएम संतकबीरनगर से एसडीएम सुल्तानपुर
– पीसीएस क्रांति शेखर सिंह एसडीएम मथुरा से ओएसडी मथुरा विकास प्रधिकरण
– पीसीएस राजीव राय एसडीएम गौतमबुद्ध नगर से एसडीएम चित्रकूट
– पीसीएस प्रिया सिंह एसडीएम सुल्तानपुर से ओएसडी उपसा
– पीसीएस राम प्रसाद एसडीएम चित्रकूट से तबादला
– पीसीएस रोशनी यादव का तबादला एसडीएम मिर्जापुर से उपसा में ओएसडी पद पर हुआ था। ट्रान्स्फ़र निरस्त। रोशनी SDM मिर्जापुर पद पर बनी रहेंगी।

 

Related Articles

Back to top button