उत्तर प्रदेशराज्य

टेरर फंडिंग में एटीएस का गोरखपुर में छापा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : टेरर फंडिंग की जांच कर रही है एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वाड) ने मंगलवार की सुबह गोलघर के बलदेव प्लाजा नईम एंड संस मोबाइल शॉप पर छापा मारा। सीओ के नेतृत्व में गोरखपुर पहुंची टीम सुबह 10 बजे से ही दुकान की तलाशी ले रही है कर्मचारियों को बाहर निकाल कर दुकान मालिक से टीम पूछताछ कर रही है। 2018 में भी एटीएस की टीम ने यहां छापा डाला था।

टेरर फंडिंग की जांच कर रही एटीएस ने गोरखपुर में छापेमारी की है। सीओ के नेतृत्व में गोरखपुर पहुंची टीम सुबह 10 बजे से ही दुकान की तलाशी ले रही है।

सुबह 10 बजे ही पहुंच गई एटीएस की टीम

सुबह 10 बजे एटीएस की टीम बलदेव प्लाजा स्थित नईम एंड संस मोबाइल की दुकान पर पहुंची। दुकान मालिक को बुलवाकर दुकान खुलवाया। डेढ़ घंटे से छानबीन चल रही है। एटीएस के छापे के बाद से बलदेव प्लाजा में हड़कंप मच गया है। अधिकांश दुकानदारों ने कस्टम टीम के छापे के अंदेशा में अपनी दुकानें बंद ली। एहतियात के तौर पर क्राइम ब्रांच और कैंट थाने की पुलिस को भी बलदेव प्लाजा बुलाया गया है। स्थानीय पुलिस अधिकारी  मामले को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े होने की बात कहकर कुछ भी बोलने से इन्कार कर रहे हैं।

25 मार्च 2018 में एटीएस ने सील की थीं तीनों दुकानें

एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वाड) ने 25 मार्च 2018 को हवाला कारोबार और देश विरोधी तत्वों के संपर्क में होने के संदेह में मोबाइल फोन के थोक कारोबार से जुड़ी फर्म नईम एंड संस के मलिक नईम के बेटों नसीम अहमद तथा बाबी को हिरासत में लिया था। टीम ने शहर में स्थित फर्म के तीन प्रतिष्ठानों पर दिन में छापेमारी कर 50 लाख रुपये से अधिक नकदी बरामद कर तीनों प्रतिष्ठानों से कंप्यूटर, हार्ड डिस्क और अन्य दस्तावेज कब्जे में लिए थे।

Related Articles

Back to top button