अरुणाचल प्रदेश में पंचायत और नगरपालिका चुनावों के लिए वोटिंग शुरू
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ: अरुणाचल प्रदेश में आज यानी 22 दिसंबर को पंचायत और नगरपालिका चुनावों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। मतदान को लेकर ठंड में भी लोगों में उत्साह नजर आ रहा है। सुबह 7 बजे से यहां पर वोटिंग शुरू हो गई है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइन लग गई है। सभी पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। 26 दिसंबर को इन मतों की गणना होगी।
ईटानगर में 90 फीसद मतदान केंद्र अति संवेदनशील
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईटानगर नगरपालिका क्षेत्र में लगभग 90 फीसद मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के सभी इंतजाम किए हैं। पंचायत चुनाव के लिए मतपेटियों का उपयोग किया जा रहा है, जबकि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का उपयोग नगरापालिका के चुनाव के लिए किया जा रहा है।
पंचायत चुनाव की अधिसूचना 16 अप्रैल को हुई थी जारी
बता दें कि मंगलवार शाम को ईटानगर और पासीघाट नगरपालिकाओं के चुनाव प्रचार के साथ, पंचायत चुनावों के लिए प्रचार अभियान समाप्त हो गया। नगरपालिका चुनावों के साथ पंचायत चुनाव की अधिसूचना 16 अप्रैल को जारी की गई थी। कुल 5, 83, 409 मतदाता 2902 (कुल 7403 में से) ग्राम पंचायत सीटों, 1073 (1785 में से) के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।