टीवी जगत का फेमस कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन जल्द ही टीवी पर प्रसारित होने वाला है। शो के प्रोमो शूट होने के बाद अब क्विज शो के एपिसोड भी शूट होने लगे हैं। सोमवार को 12वें सीजन का पहला शूट किया गया, जिसमें अमिताभ बच्चन अपने पुराने और सिग्नेचर अंदाज में नज़र आए। अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से जंग जीतने के बाद अब शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन सोनी की ओर से शेयर की गई तस्वीरों में दिख रहा है कि एक्टर उसी एनर्जी में दिख रहे हैं।
सोनी टीवी के आधिकारिक पोस्ट में अमिताभ बच्चन की तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसमें अमिताभ बच्चन सूट पहने नज़र आ रहे हैं। इस लुक में एक्टर काफी हैंडसम लग रहे हैं। सोनी टीवी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है- ‘पहले दिन का शूट। यहां से केबीसी की जर्नी शुरू हो गई है, जो भी हो सेटबैक का जवाब कमबैक से दो। केबीसी जल्द आ रहा है।
ऐसे हो रही है शूटिंग
कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से इस बार ऑडियंस की एंट्री सेट पर नहीं होगी और बिना ऑडियंस के ही शूट किए जा सकते हैं। अमिताभ बच्चन की वजह से शूटिंग में खास ध्यान रखा जा रहा है। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने भी सेट की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें दिख रहा था कि सेट पर मौजूद सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया हुआ है और पीपीई किट पहनकर शूटिंग काम कर रहे हैं।
इससे पहले सोनी ने सेट की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें केबीसी का लग्जरी सेट नज़र आ रहा है। इस बार का सीजन काफी अलग होने वाला है और कोरोना वायरस की वजह से सेट पर ऑडियंस भी नहीं होगी। ऐसे में ऑडियंस पोल लाइफलाइन की जगह दूसरी लाइफलाइन शामिल की जा सकती है।