राष्ट्रीय

ऐतिहासिक जीत की ओर भाजपा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है। अगर तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के बाद भाजपा तीसरे स्‍थान पर भी रहती है, तो मानो किला फतेह हो गया। इस बार निगम चुनाव में भाजपा ने फायर ब्रांड नेताओं की पूरी फौज प्रचार के दौरान भाजपा ने उतार दी थी। भाजपा को उम्‍मीद थी कि पार्टी हैदराबाद का किला फतेह कर सकती है। इन चुनावों में अच्‍छा परफॉर्म करेगी, इसलिए शुरुआत से पूरी रणनीति बनाकर प्रचार किया गया। अब इसका परिणाम भी नजर आ रहा है। भाजपा को जीएचएमसी चुनाव के रुझानों में बहुमत मिलता नजर आ रहा है।

 

अगर हैदराबाद का किला फतेह करने में भाजपा सफल रहती है तो विधानसभा में अच्‍छा प्रदर्शन करने की उम्‍मीद जागेगी। अभी तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों में भाजपा के पास सिर्फ 2 सीट है।

भाजपा की परफॉर्मेंस जीएचएमसी चुनाव में ऐतिहासिक इसलिए भी कही जा सकता है, क्‍योंकि पिछले चुनावों में सिर्फ 4 सीटों पर दर्ज करने वाली पार्टी आज 70 से ज्‍यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। ऐसे बेहद कम ही देखने को मिलता है। पिछले चुनाव में 99 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली टीआरएस और 44 सीटें जीतने वाली असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने शायद ही कभी कल्‍पना की होगी कि भाजपा इतना अच्‍छा प्रदर्शन राज्‍य में कर पाएगी।

तेलंगाना में भविष्‍य की रणनीति के तहत भाजपा ने बड़ा दांव खेला है। भाजपा की ये रणनीति रही है कि ब्‍लॉक स्‍तर से शुरू कर ऊपर तक बढ़ना। अगर हैदराबाद का किला फतेह करने में भाजपा सफल रहती है, तो विधानसभा में अच्‍छा प्रदर्शन करने की उम्‍मीद जागेगी। अभी तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों में भाजपा के पास सिर्फ 2 सीट है। वहीं, 17 लोकसभा सीटों में से उसके 4 सांसद हैं। हैदाराबाद के इलाके में विधानसभा की 24 सीटें आती हैं जबकि 5 लोकसभा सीट हैं।

 

Related Articles

Back to top button