नोबल इंस्टीट्यूूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी की मान्यता रद
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :बख्शी का तालाब के कमलापुर सिरसा स्थित नोबल इंस्टीट्यूूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी की मान्यता लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) ने रद कर दी है। यहां पढ़ रहे विभिन्न विषयों के विद्यार्थियों को सीतापुर रोड स्थित बोरा इंस्टीट्यूूट मेंं शिफ्ट किया जाएगा। नोबल कॉलेज अपनी अस्थाई मान्यता का नवीनीकरण नहीं करा रहा था और न ही विद्यार्थियों को पढ़ा रहा था। इस वजह से विद्यार्थी आंदोलित थे।
कॉलेज प्रबंधन ने आगे संचालन को लेकर असमर्थता जताई। इसके बाद लविवि प्रशासन ने कॉलेज की मान्यता को निरस्त कर दिया है। साथ ही इसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करा दी गई है। पिछले दिनों कॉलेज के 21 विद्यार्थियों ने लविवि में आकर शिकायत की थी कि संस्थान में न तो पढ़ाई होती नहीं है और न ही इसकी कोई प्रक्रिया कॉलेज की ओर से कराई जा रही है। इस पर कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने मामले की तत्काल जांच शुरू कराई। शुक्रवार को निर्णय लिया गया कि कॉलेज की शिकायत करने वाले 21 विद्यार्थियों के अलावा बीकॉम, बीए और बीबीए में पढऩे वाले सभी विद्यार्थी, बैक और इंप्रूवमेंट के सभी विद्यार्थियों को भी बोरा इंस्टीट्यूूट में पढ़कर परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा।