उत्तर प्रदेशराज्य
फर्जी मतदान की सपा ने की शिकायत
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ : आलमपुर जाफराबाद में फर्जी मतदान की सपा ने शिकायत की है। फर्जी मतदान पर सपा पदाधिकारी आलम जाफराबाद पहुंचेे थे। उनका आरोप है कि यहां के बूथ पर बिना आईडी के ही मतदान कराया जा रहा था। पदाधिकारियों ने आंवला एसडीएम और पुलिस प्रशासन से इसकी शिकायत की है।
